माँ स्कंदमाता सुख लाई

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* माँ भवानी आ गयी है, मुस्कान प्रीत सुख लायी हो,करुणार्द्र चित्त संवेदन मन, कार्तिकेय मनाने आयी हो। जवाकुसुम पूजित माँ अम्बे, शरणागति सुत जगदम्बा होशशिकला शीतला माँ ललिते, तारकविनाशिनी अम्बा हो। आश्विन शुक्ल पूजन वन्दन, पंचम स्कंदमाता शक्ति हो,वैदिक पूजित माँ जगदम्बा, भवानी भक्तों की भक्ति हो। जय जननी … Read more

है सम्मोहक हिंदी

सरोजिनी चौधरीजबलपुर (मध्यप्रदेश)********************************** सौम्य, सुमधुर, सम्मोहक हिंदीसरल, सुलभ है सुवासित हिंदी,संस्कृत की यह सुता कहाती-सत्यं,शिवं,सुंदरम् हिंदी। सभ्य, शिष्ट, सम्मानित हिंदीसदाचार संचारित हिंदी,हो सामूहिक शक्ति प्रदर्शन-करें सरकारी कार्य में हिंदी। सुबह-शाम सब बोलें हिंदीसज्जन सरिस सुवासित हिंदी,संत समागम में शोभित है-सरस-सुधा बरसाती हिंदी। सुर-संगीत सजाती हिंदी,साहित्य सभी बताती हिंदीसंघर्षों के बीच फँसी यह-सर्व शक्ति संचालित हिंदी। … Read more

माँ स्कंदमाता-५

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’इंदौर (मध्यप्रदेश )******************************************** स्कंदमाता है करुणा की मूरत,सिंहवाहिनी, शुभ्र वर्णी सूरतकमलपुष्प पर पार्वती विराजे,गोद में कार्तिकेय स्वामी साजे। अद्भुत दिव्य आभा, चतुर्भुज,ज्ञानपुंज, शौर्य प्रतीक तनुज।दो हाथों में कमल को थामती,अभय मुद्रा से आशीष वारती। पंचम दुर्गा वात्सल्य की कृति,उपासकों को देती गति-मतिमाँ शक्ति स्त्रोत, दया की सागर,संतति सुख देती बात उजागर। कृपा … Read more

माँ कूष्मांडा-४

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’इंदौर (मध्यप्रदेश )******************************************** ब्रह्माण्ड के विराने, शून्य में,जब कोई नहीं था आकारतब मंदहास माँ कूष्मांडा ने,सृष्टि रच, मिटाया अंधकार। चतुर्थ दुर्गा सूर्यलोक वासी,सकल सृष्टि का करें श्रृंगारसिंहवाहिनी, अष्टभुजावाली,कमंडल-कलश हस्त धार। धनुष, कमल, चक्र, गदा धारे,ब्रह्माण्ड जननी, आदि शक्तिधरती से नभ, जल से पाताल,अणु-अणु करते माँ की भक्ति। मातृछाया से हो जीवन निर्विघ्न,दूर … Read more

माता का जगराता

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* कितना पावन पर्व है, नवरातोंं का आज सुनो सब,शुभ-मंगलमय हो रहा, देखो आज समाज सुनो सबजगदम्बे तो कर रहीं, हर दिल पर अब राज जान लो,भजन-आरती, वंदना, बजें भक्ति के साज़ मान लोहरदय सुख का दाता, माता का जगराता,पावन रूप सुहाता, माता का जगराता‌। शैलपुत्री माँ हैं प्रथम, पुत्री पर्वतराज सुहातीं,प्रथम … Read more

पुरखे हमारे पूज्य हैं

पद्मा अग्रवालबैंगलोर (कर्नाटक)************************************ श्राद्ध, श्रद्धा और हम (पितृपक्ष विशेष)… हिंदू पंचाँग के अनुसार,माह में होते हैं २ पखवारेआश्विन (क्वाँर) शुक्ल पक्ष में,पितृ पक्ष भी एक पखवारा हैजो वर्ष में एक बार ही आता है। पूर्णिमा से अमावस्या तक,अपने पूर्वजों को स्मरण करने काविधान हमारे पुरखों ने खूब बनाया है,जिसके कारण हम सभी उनकोआज भी करते … Read more

जीवन एक संगीत

urmila-kumari

उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’कटनी (मध्यप्रदेश )********************************************** जीवन एक मधुर संगीत की तरह होता है,कभी उदासी-सा तो कभी गमगीन होता है…। शब्दों का अंतर है, वो कहाँ से कहाँ सफ़र करता है,शब्दों के अंतर जाल में फंसकर, एक लगाव हो जाता है…। दर्द मिले या खुशी, सभी का अनुभव हो जाता है,उसी पथ पर खुद को अग्रसर … Read more

वेदों की वाणी की दुहिता

सरोजिनी चौधरीजबलपुर (मध्यप्रदेश)********************************** वेदों की वाणी की दुहिताशब्दों का भंडार लिए,तत्सम,सद्भव संग-साथ में-रस-छंदों का प्यार लिए । लोकोक्ति संग सजी पंक्तियाँअलंकार का ज्ञान लिए,लिपि हैं इसकी देवनागरी-उच्चारण को साथ लिए। नवरस से शोभित है हिंदीभावों का संज्ञान लिए,अक्षर-अक्षर बढ़ती जाती-भारत की पहचान लिए। आन-बान और शान देश की,तुलसी की पहचान लिए।राष्ट्र-वंदना करती हिंदी,देवनागरी साथ लिए॥

होनी कभी न टाली जाती

ममता तिवारी ‘ममता’जांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)******************************************* झूठ बात कहती यह दुनिया,होनी कभी न टाली जातीश्रम लगन मिथ्या कर देतायुक्ति बुद्धि नहीं खाली जाती। जो लोग हताश पराजित हों,सभी को करते हतोत्साहितपर अपना कर्म किए जाना,आलस से खुशहाली जाती। जो स्वयं का सहयोग करता,कभी चुनौतियों से न डरतासाहस से बाधा को बेधे,तभी बजाई ताली जाती। प्लावन करे विचारामृत से,शुभ … Read more

माँ चंद्रघंटा-३

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’इंदौर (मध्यप्रदेश )******************************************** ललाट सुशोभित अर्ध शशि,दश भुजाएं है आयुध धारीतृतीय माँ चंद्रघंटा रणचंडी,आद्यशक्ति, जगकृपाकारी। घंटा नाद गुंजित हो जब-जब,थर-थर कांपे दानव दुराचारीभयहरण करती माँ तब-तब,देती अभयदान माँ उपकारी। तेजोमय मुखड़ा सूर्य से प्रखर,आलौकिक, भव्य, बलधारी।साधकों की सब बाधा हरती,शीतल रम्यता कल्याणकारी। सिंह वाहिनी ज्यों प्रचंड वेगिनी,त्रिलोक के पापी थर-थर थर्राएंमाँ सृजनी, … Read more