कुल पृष्ठ दर्शन : 165

You are currently viewing निष्ठावान् हिन्दी विदुषी प्रो.वशिनी शर्मा का निधन,श्रद्धासुमन अर्पित

निष्ठावान् हिन्दी विदुषी प्रो.वशिनी शर्मा का निधन,श्रद्धासुमन अर्पित

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

सौम्य,शालीन और हिंदी के प्रति समर्पित निष्ठावान् विदुषी एवं केन्द्रीय हिंदी संस्थान की पूर्व हिंदी प्राध्यापक प्रो.वशिनी शर्मा का हृदय गति रुक जाने से शनिवार को आगरा में देहांत हो गया। वैश्विक हिंदी सम्मेलन की ओर से हिंदी की कर्मठ सेनानी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा गया है कि,उनके कार्य हमें प्ररणा देते रहेंगे।
स्व. प्रो. शर्मा को सम्मेलन के निदेशक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’ एवं विजय कुमार मल्होत्रा ने श्रद्धांजलि दी है। वशिनी जी का जन्म कर्नाटक के हल्लीखेड नामक स्थान पर सन् १९४४ में हुआ था। उनका कार्यक्षेत्र अध्यापन एवं लेखन से जुड़ा रहा। साहित्य, संस्कृति,मित्र मंडली,फिल्मों में उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने विश्वभऱ के हिंदी शिक्षकों को हिंदी शिक्षण की नई-नई तकनीकों से परिचित कराने के लिए हिंदी शिक्षण बंधु नाम से मंच का गठन किया था,तथा ‘अस्मि’ ब्लॉग का लेखन भी वह नियमित रूप से करती रहीं। हिन्दीभाषा डॉट कॉम परिवार भी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुम्बई)

Leave a Reply