कुल पृष्ठ दर्शन : 333

You are currently viewing अनुशासन का पालन कर लें

अनुशासन का पालन कर लें

आशा आजाद
कोरबा (छत्तीसगढ़)

**********************************************************************

अनुशासन के पालन से ही,नवपरिवर्तन आएगा।
डरो नहीं अब कोरोना से,रोग दूर हो जाएगा।

मिथ्या बातें छोड़ सभी को,मानवता को लाना है,
सर्तकता का ध्यान धरें ये,नित्य हमें अपनाना हैl
जब अनुशासित मानुष होगा,कीटाणु पनप न पाएगा,
अनुशासन के पालन से ही,नवपरिवर्तन आएगा…ll

देह संक्रमित कभी न होवें,सब रहे सावधानी से,
सेनेटाइज रखना होगा,भूल न हो नादानी सेl
घर के अंदर स्वस्थ रहेगें,हिम्मत मुक्त कराएगा,
अनुशासन के पालन से ही,नवपरिवर्तन आएगा…ll

अंतस मन से प्रण ये कर लो,जड़ से रोग मिटाएंगें,
अनुशासित रहकर हम सारे,रिश्ते सभी निभाएंगेंl
नवपरिवर्तन तब होगा जब,मन में सोच समाएगा,
अनुशासन के पालन से ही,नवपरिवर्तन आएगा…ll

करना दृढ़ संकल्प हमें ये,हम ही भारतवासी हैं,
हर मुश्किल से लड़ जाते हैं,हम ही मथुरा काशी हैंl
घर परिवार सुरक्षित होगा,तब ही ये जग भाएगा,
अनुशासन के पालन से ही,नवपरिवर्तन आएगा…ll

खाँसी हो बुखार जकड़ ले,डॉक्टर को बतलाना है,
खतरनाक वायरस न घेरे,हमको मास्क लगाना हैl
अनुशासन के रोक से सुन लें,स्वस्थ देश कहलाएगा,

अनुशासन के पालन से ही,नवपरिवर्तन आएगा…ll

परिचय-आशा आजाद का जन्म बाल्को (कोरबा,छत्तीसगढ़)में २० अगस्त १९७८ को हुआ है। कोरबा के मानिकपुर में ही निवासरत श्रीमती आजाद को हिंदी,अंग्रेजी व छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान है। एम.टेक.(व्यवहारिक भूविज्ञान)तक शिक्षित श्रीमती आजाद का कार्यक्षेत्र-शा.इ. महाविद्यालय (कोरबा) है। सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत आपकी सक्रियता लेखन में है। इनकी लेखन विधा-छंदबद्ध कविताएँ (हिंदी, छत्तीसगढ़ी भाषा)सहित गीत,आलेख,मुक्तक है। आपकी पुस्तक प्रकाशाधीन है,जबकि बहुत-सी रचनाएँ वेब, ब्लॉग और पत्र-पत्रिका में प्रकाशित हुई हैं। आपको छंदबद्ध कविता, आलेख,शोध-पत्र हेतु कई सम्मान-पुरस्कार मिले हैं। ब्लॉग पर लेखन में सक्रिय आशा आजाद की विशेष उपलब्धि-दूरदर्शन, आकाशवाणी,शोध-पत्र हेतु सम्मान पाना है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-जनहित में संदेशप्रद कविताओं का सृजन है,जिससे प्रेरित होकर हृदय भाव परिवर्तन हो और मानुष नेकी की राह पर चलें। पसंदीदा हिन्दी लेखक-रामसिंह दिनकर,कोदूराम दलित जी, तुलसीदास,कबीर दास को मानने वाली आशा आजाद के लिए प्रेरणापुंज-अरुण कुमार निगम (जनकवि कोदूराम दलित जी के सुपुत्र)हैं। श्रीमती आजाद की विशेषज्ञता-छंद और सरल-सहज स्वभाव है। आपका जीवन लक्ष्य-साहित्य सृजन से यदि एक व्यक्ति भी पढ़कर लाभान्वित होता है तो, सृजन सार्थक होगा। देवी-देवताओं और वीरों के लिए बड़े-बड़े विद्वानों ने बहुत कुछ लिख छोड़ा है,जो अनगिनत है। यदि हम वर्तमान (कलयुग)की पीड़ा,जनहित का उद्धार,संदेश का सृजन करें तो निश्चित ही देश एक नवीन युग की ओर जाएगा। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-“हिंदी भाषा से श्रेष्ठ कोई भाषा नहीं है,यह बहुत ही सरलता से मनुष्य के हृदय में अपना स्थान बना लेती है। हिंदी भाषा की मृदुवाणी हृदय में अमृत घोल देती है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की ओर प्रेम, स्नेह,अपनत्व का भाव स्वतः बना लेती है।”

Leave a Reply