Total Views :158

You are currently viewing खूबसूरत अहसास

खूबसूरत अहसास

डॉ.मधु आंधीवाल
अलीगढ़(उत्तर प्रदेश)
****************************************

लोग कहते हैं दिल धड़कता है,
अगर कुछ शब्द प्यार के लिखूं
तो उंगलियां फड़कती हैं,
बहुत दूर चली जाती हूँ
तेरे ख्वाबों के साथ,
पर उन ख्वाबों के
बिखरने से भी डरती हूँ।
गुजरते वक्त के हर पल को,
सहेजती हूँ ना जाने
कौन-सा लम्हा मुझे,
उदास कर जाए।
ख्वाहिश है,
जिन्दगी की बस इतनी-सी
साथ तुम्हारा हो,
और जिन्दगी कभी खत्म ना हो…॥

Leave a Reply