कुल पृष्ठ दर्शन : 200

धमाचौकड़ी से दूर `पागलपंती`

इदरीस खत्री
इंदौर(मध्यप्रदेश)
*******************************************************

निर्देशक-अनीस बजमी,अदाकार-जॉन एब्राहम,इलियाना डिक्रूज,अनिल कपूर, अरशद वारसी,कीर्ति खरबंदा,पुलकित शर्मा, उर्वशी रौतेला तथा सौरभ शुक्ला की इस फिल्म `पागलपंती` में संगीत-हनी सिंह,मीत ब्रो. तनिष्क ने दिया हैl


#फ़िल्म से पहले मुख्तसर चर्चा-
अनीस बजमी `वेलकम,सिंग इज किंग` जैसी हास्य फिल्में बना चुके हैं,लेकिन हास्य सबसे कठिन विधा है,जिसमें दर्शकों को बांधे रखने का जिम्मा लेख़क और निर्देशक पर पूरी तरह से होता हैl वैसे भी भारत में बड़े नाम यानि सितारों की आड़ में कुछ भी अतार्किक परोस दो,और हम उसे तार्किक मान कर हज़म कर लें,यह तो नहीं हो पाएगाl खैर,इस बार अनीस लेखन और निर्देशन दोनों में गच्चा खा गए हैंl हास्य फिल्मों की एक विडम्बना यह है कि, इसमें ग्राफ लगातार ऊपर न जाए तो पूरी इमारत झूलने लगती हैl कई बार हास्य फिल्म तर्क से कोसों दूर होती है,लेकिन यहां हास्य में तर्क भूल कर उसे दर्शक हज़म कर लेते हैं,पर भारतीय दर्शक फिल्मों के मामले में इतने परिपक्व हो गए हैं कि,अतर्क या गैर जरूरी बातें फौरन नकार देते हैंl
#कहानी-
राज कंवर(पनौती)बेड लक के बादशाह हैंl उसके दो दोस्त जंकी(अरशद),चंदू(पुलकित)
मिलते हैं तो बैड लक,पनौती,मनहूसियत की बाढ़ आ जाती हैl अंडरवर्ल्ड डॉन राजा (सौरभ शुक्ला) अपने खास आदमी वाई-फाई भाई(अनिल कपूर) से इन तीनों को उठवा लेता है और पनौती इन पर आ टिकती हैl अब ३ अभिनेता तो ३ नायिका होना भी लाजमी ही था,तो गाने ठूंसने के लिए ३ अभिनेत्री भी भर दी गईl फिल्म में कुछ संवाद बेहद निचले स्तर के हैं,जैसे-“मेरे पापा ने बोला कि किस करने से मैं प्रेंग्नेंट हो जाऊँगीl” फिल्म का दूसरा भाग पकड़ छोड़ता दिखता है,लेकिन अनीस बजमी ने इतने सारे कलाकारों को अच्छा संभालते हुए फ़िल्म को अंजाम तक पहुचाया हैl
#अदाकारी-
जॉन `सत्य मेव जयते`,`बाटला हाउस` में हंग किरदार में ज्यादा जमते हैंl अरशद वारसी, अनिल कपूर की कॉमेडी टाइमिंग लाजवाब है,लेकिन सौरभ शुक्ला इन सब पर भारी पड़े हैंl एक किरदार ललित मोदी (नीरव मोदी की नकल)इनामुल हक अपना असर छोड़ गए हैंl अभिनेत्रियों को ग्लैमर बना कर रख दिया गयाl इलियाना के अलावा बाकी जोड़ी भर्ती लगती हैl
#कमज़ोर कड़ी-
कहानी में सुस्ती दिखी हैl पटकथा कमज़ोर हैl फ़िल्म की अवधि १६० मिनट से कम की जा सकती थीl
गीत-संगीत⤵
गाना `तुम पर अटके यारा,दिल भी मारे झटके…` सलमान-काजोल की फ़िल्म का सदाबहार गाना है,पर रीमिक्स में वह मज़ा नहीं आया,जो मौलिक में थाl `तेरा बीमार मेरा दिल`,भी दिल तक नहीं पहुँचता हैl क्या देश में मौलिक गानों का अकाल पड़ गया है ??,जबकि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा गाने हम ही देते हैंl `वल्लाह वल्लाह` गाने की धुन भी सुनी-सुनाई लगती हैl `झुमका-ठुमका` हनी सिंह का गाना बस उतना ही याद रहता है,जब तक वह चलता हैl गाना खत्म होते ही आप भूल जाते हैंl साहब,संगीत-गानों ने फ़िल्म को केवल फ़िल्म में आइटम सॉन्ग की तर्ज पर समय बढ़ाया,शेष कुछ नहीं हैl
बजट⤵
फ़िल्म में बड़े सितारे होने से फ़िल्म का बजट लगभग ७० करोड़ तक गया हैl प्रदर्शन एवं प्रचार के २० करोड़ मिलाकर कुल ९० करोड़ हैl फ़िल्म के सेटेलाइट अधिकार ३० करोड़, डिजिटल अधिकार २० करोड़,होम वीडियो के साथ संगीत अधिकार १० करोड़ से कुल ६० करोड़ की कमाई प्रदर्शन पूर्व कर चुकी हैl सिनेमाघर अधिकार के मामले में भारत में ५० करोड़ तथा ओवरसीज के १० करोड़ यानि ६० करोड़ सहित दोनों को मिला कर कुल १२० करोड़ ₹ फ़िल्म निकाल चुकी हैl इस फ़िल्म को `कामयाब` होने के लिए १३० करोड़,`महा कामयाब` के लिए १५० करोड़ एवं `ब्लॉक बस्टर` के लिए २०० करोड़ की कमाई करनी पड़ेगीl फ़िल्म के ट्रेलर को देखते हुए लग रहा है कि,पहले दिन ११ से १५ करोड़ की शुरुआत ले सकती हैl इसे ढाई अंक देना सही रहेगाl

परिचय : इंदौर शहर के अभिनय जगत में १९९३ से सतत रंगकर्म में इदरीस खत्री सक्रिय हैं,इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग १३० नाटक और १००० से ज्यादा शो में काम किया है। देअविवि के नाट्य दल को बतौर निर्देशक ११ बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में देने के साथ ही लगभग ३५ कार्यशालाएं,१० लघु फिल्म और ३ हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। आप इसी शहर में ही रहकर अभिनय अकादमी संचालित करते हैं,जहाँ प्रशिक्षण देते हैं। करीब दस साल से एक नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं। फिलहाल श्री खत्री मुम्बई के एक प्रोडक्शन हाउस में अभिनय प्रशिक्षक हैंl आप टीवी धारावाहिकों तथा फ़िल्म लेखन में सक्रिय हैंl १९ लघु फिल्मों में अभिनय कर चुके श्री खत्री का निवास इसी शहर में हैl आप वर्तमान में एक दैनिक समाचार-पत्र एवं पोर्टल में फ़िल्म सम्पादक के रूप में कार्यरत हैंl

Leave a Reply