Total Views :150

You are currently viewing खट्टे-मीठे अनुभव

खट्टे-मीठे अनुभव

गरिमा पंत 
लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

*******************************************************************

जीवन में खट्टे-मीठे अनुभव होते हैं,
जो हमने अनुभव पाए,वह सब यहीं रह जाते हैं।
अपनी गलतियों से हम हर रोज अनुभव लेते हैं,
जिंदगी का हर कदम हमें एक अनुभव देता है।
जिंदगी हर वक्त हमारी परीक्षा लेती है,
वह हमें सही और गलत का तजुर्बा देती है।
बचपन से लेकर मृत्यु तक,
हम हमेशा अपने अनुभव एक-दूसरे को देते हैं।
जीवन अनुभव का पिटारा है,
हर समय हमें सही और गलत का ध्यान दिलाता है।
हर व्यक्ति में कुछ-न-कुछ अनुभव होता है,
सभी के अनुभव से हमें,जिंदगी को और खुशहाल बनाना होता है॥

परिचय-गरिमा पंत की जन्म तारीख-२६ अप्रैल १९७४ और जन्म स्थान देवरिया है। वर्तमान में लखनऊ में ही स्थाई निवास है। हिंदी-अंग्रेजी भाषा जानने वाली गरिमा पंत का संबंध उत्तर प्रदेश राज्य से है। शिक्षा-एम.बी.ए.और कार्यक्षेत्र-नौकरी(अध्यापिका)है। सामाजिक गतिविधि में सक्रिय गरिमा पंत की कई रचनाएँ समाचार पत्रों में छपी हैं। २००९ में किताब ‘स्वाति की बूंदें’ का प्रकाशन हुआ है। ब्लाग पर भी सक्रिय हैं।

Leave a Reply