कुल पृष्ठ दर्शन : 305

You are currently viewing ‘कोरोना’ से लड़ना होगा

‘कोरोना’ से लड़ना होगा

जसवीर सिंह ‘हलधर’
देहरादून( उत्तराखंड)
*********************************

कोरोना से लड़ना होगा,घर के भीतर पड़ना होगा,
चौराहे पर ये मत देखो,कितनी हलचल और बची है ?

हम सब एक डगर के राही,साथ-साथ सबको चलना है,
भारत माता की छाती पर,हमको गलना या जलना है।
भीड़-भाड़ में कफन ओढ़कर,दानव घूम रहा बन- ठनकर,
आग घूमती जांच रही है,कितनी दमकल और बची है ?
चौराहे पर ये मत देखो,…॥

विष कण हमें डराने आया,छोटा-मोटा कीट मान कर,
पूरी दुनिया में यह छाया,डरे हुए सब देश जान कर।
शुरुआत के संक्रमण में,बैठे रहे मुल्क कुछ भ्रम में,
अब मरघट ये पूछ रहा है,कितनी खलबल और बची है ?
चौराहे पर ये मत देखो,…॥

राजा आज बना बैठा है,सकल विश्व का यह कोरोना,
जीवन लीला के उपक्रम में,आदम का कद कितना बौना।
अब भी मौका कर्म सुधारो,आने वाला जन्म सुधारो,
कीचड़ में घुस कर मत पूछो,कितनी दलदल और बची है ?
चौराहे पर ये मत देखो,…॥

लख चौरासी जन्म हुए हैं,तब यह मानस देह मिला है,
अच्छे कर्मों के बदले में,पार ब्रह्म का नेह मिला है।
भारत ही इससे जीतेगा, ‘हलधर’ बुरा समय बीतेगा,
बहती सरिता से मत पूछो,कितनी कलकल और बची है ?
चौराहे पर ये मत देखो,कितनी हलचल और बची है…॥

Leave a Reply