कुल पृष्ठ दर्शन : 426

आ गया गणतंत्र दिवस

डॉ. प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ 
पड़िगाँव-रायगढ़(छत्तीसगढ़)
*************************************************************
आ गया गणतंत्र दिवस लो,
मिलकर खुशी मनायें।
देशभक्ति का गीत प्यार से,
मिल-जुल कर दुहरायेंll

महापुरुषों के पद चिन्हों पर,
अपना शीश झुकायें।
सबसे आगे बढ़कर अब तो,
पहचान नई बनायेंll

हर नियम का पालन करके,
देश की शान बढ़ायें।
आ गया गणतंत्र दिवस लो,
मिल कर खुशी मनायेंll

परिचय-डॉ.प्रमोद सोनवानी का साहित्यिक उपनाम ‘पुष्प’ है। जन्मतिथि २५ जून १९८५ तथा जन्म स्थान-पड़िगाँव है। आपका वर्तमान और स्थाई पता-तमनार/पड़िगाँव-रायगढ़(छत्तीसगढ़) है। पूर्ण शिक्षा की बात की जाए तो स्नातक (कला),स्नातकोत्तर ( हिन्दी साहित्य)सहित डी.लिट्. व डिप्लोमा इन कम्प्यूटर प्राप्त हैं। कार्यक्षेत्र में आप व्यवसाय के साथ ही स्वतंत्र पत्रकारिता और साहित्य सेवा करते हैं। सामाजिक गतिविधि के तहत समाजसेवा में सक्रिय भागीदारी है। डॉ.सोनवानी कुछ संस्थाओं में मीडिया प्रभारी और महासचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आपकी लेखन विधा-कविता,बाल कविता,गीत,शिशु गीत,ग़ज़ल,लोक गीत,लघुकथा और आलेख आदि है। ‘नील गगन में उड़ जाऊँ-बाल काव्य संग्रह प्रकाशित हुआ है तो ४ प्रकाशनों(नई दिल्ली)द्वारा सम्मानित भी किए गए हैं। आपकी विशेष उपलब्धि-गुरु घासीदास व पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बाल कविताओं के लिए शोध प्रबंध में आपकी रचनाएं शामिल होना है। प्रमोद जी की लेखनी का उद्देश्य~मनोभाव को विश्व समाज के सामने लाना है।

Leave a Reply