कुल पृष्ठ दर्शन : 275

साहित्य संस्थान ने कराया कवि सम्मेलन

हरियाणाl

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान के तत्वावधान में महा कवि सम्मेलन कराया गयाl ५ जुलाई रविवार को इसमें पूरे भारत के ८६ कवियों द्वारा गुरु की महिमा अपनी रचनाओं द्वारा अलग-अलग तरीकों एवं अलग-अलग अंदाज में प्रस्तुत की गईl

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल पाल प्रभाकर ‘दिनकर’ की उपस्थिति एवं राष्ट्रीय महासचिव रूपेश कुमार की तैयारी में यह कार्यक्रम हुआl मुंबई की प्रसिद्ध कवित्री निक्की शर्मा ‘रश्मि’ एवं अयोध्या से कवि सूरज तिवारी ‘रुद्र’ द्वारा इसका संचालन किया गयाl माँ वागेश्वरी की वंदना वर्षा सोनी-प्रशान्त कुमार द्वारा की गईl भारत के विभिन्न राज्यों के कवि-कवियित्रियों द्वारा प्रस्तुतु के बाद इस सम्मेलन में चार चाँद लग गएl भूप सिंह भारती,संतोष अग्रवाल,कुमार जितेन्द्र जीत,आशीष पाठक अटल,मिथिलेश जायसवाल,सुधीर सिंह सुधाकर,श्रीमती ममता वैरागी,बोधन राम निषादराज (छग), अपर्णा शर्मा,प्रज्ञा जैमिनी,डॉ. चन्द्रदत्त शर्मा, गजेंद्र कुमार घोगरे(महाराष्ट्र),अनामिका रोहिल्ला एवं रामशरण सेठ आदि ने सहभागिता कीl

Leave a Reply