मजदूर हूँ मैं
आशा आजाद`कृति`कोरबा (छत्तीसगढ़) ******************************************* श्रमिक दिवस विशेष…. मेहनतकश मजदूर हूँ मैं,सकल देश की शान।हाथों में हिम्मत है मेरे,यह मेरा अभिमान॥ देख भवन जो आज खड़ा है, मेरा है उपकार,खून पसीना खूब बहाया,किया देश उद्धार।देश करे है उन्नति मुझसे,श्रम करूँ मैं दान,मेहनतकश मजदूर हूँ मैं,सकल देश की शान…॥ अस्पताल की नींव रखी है,खूब बनाया स्कूल,श्रम करूँ … Read more