….पर तुम कब आए
सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट(उत्तराखण्ड) ********************************************************* प्रतिपल आकुलता रहती है, प्रतिक्षण रहता हूँ मैं उन्मन। क्यों आघात किया आकर के, मम विरही हृदय में निर्मम। कितना पूछा द्रवित मन से,पर ना बताए, रोते-रोते रैना बीती,पर तुम कब आए॥ घुमड़-घुमड़ कर बदरा आकर, मुझे विरह-संगीत सुनाए। चातक सम मन हो पिपासित, पीहू-पीहू-गीत सुनाए। रिम-झिम,रिम-झिम नैना बरसे, मिलन … Read more