मन को लुभाए सावन

सूरज कुमार साहू ‘नील`भोपाल (मध्यप्रदेश)***************************************************************** बड़ी तेज बरस रही बारिश,पानी की छम-छम बूँद गिरेभर आँगन गया परछी गीली,अब तो पानी अँख मूँद गिरे। गीली मेड़ भर खेत गया,डम डोल हुआ पानी-पानीमन को लुभाए यह सावन,और करे कोई आना-कानी। जहाँ रखे पैर वह फिसल जाए,गिर कीचड़ में सन जाएमन की अभिलाषा मेरा प्रिय,इस मौसम में लूट … Read more

सहारा जाने कहाँ है

सूरज कुमार साहू ‘नील` भोपाल (मध्यप्रदेश) ***************************************************************** आज हम हैं हारे से सहारा जाने कहाँ है, लगाकर आस बैठे थे किनारा जाने कहाँ है। चल कर थक गए हम हर राह में यारों, जिसकी तलाश थी वो यारा जाने कहाँ है ? घर से घूमने ख़ातिर हम निकले थे बस, संदेशा फैल गया वह बेचारा … Read more

फरियाद नहीं करेगी

सूरज कुमार साहू ‘नील` भोपाल (मध्यप्रदेश) ***************************************************************** तू कहकर भी याद नहीं करेगी, तू चाहकर भी बर्बाद नहीं करेगीl सलामत हूँ मैं कई की दुआओं से, तू जानकर फरियाद नहीं करेगीl आज पैर को पकड़-जकड़ रखा है, कल ऐसा तू मेरे बाद नहीं करेगी। कह कितना भी लूँ तेरे दिल से मैं, ख़त्म लड़ाई का … Read more

फिर से रख दिया

सूरज कुमार साहू ‘नील` भोपाल (मध्यप्रदेश) ***************************************************************** तेरे दिल की दहलीज़ में पैर फिर से रख दिया, मुहब्बत पाने का पैगाम खैर फिर से रख दिया। धोखा तो ज़िन्दगीभर के लिए काफी था पहला, पर खुद से दूर आपस का बैर फिर से रख दिया। चुराता रहा नजर कल पराया बन कर तेरे से, अपनों … Read more

भरोसा तोड़ा उसने…

सूरज कुमार साहू ‘नील` भोपाल (मध्यप्रदेश) ***************************************************************** उसका गम मैंने सह लिया कल था, वो गैर का दौर नफ़रत का पल था। भरोसा तोड़ा उसने उस बखत मेरा, दिल जब उसके आँचल के तल था। जानते बात न थे उसके मन की हम, बात फैली तो दूर जाना ही हल था। शरीफ तो जितना था … Read more

अरमान पूरे करते जाओ

सूरज कुमार साहू ‘नील` भोपाल (मध्यप्रदेश) ***************************************************************** रुको रुको अपने अरमान पूरे करते जाओl न चाहते हुए भी फरमान पूरे करते जाओl चाहिए क्या ये तो बता दो सुना नहीं मैंने, अच्छा ये कहते हो सम्मान पूरे करते जाओl कौन-सी किताब पढ़ें जो तुम्हें समझ सके, मालूम नहीं वो अधूरे ज्ञान पूरे करते जाओl कहा … Read more

दिल जीत लेते हैं

सूरज कुमार साहू ‘नील` भोपाल (मध्यप्रदेश) ***************************************************************** हम वो लोग हैं जो अक्सर दिल जीत लेते हैंl अनजान हो या अपना,कर प्रीत लेते हैंl परिभाषा हमें प्यार की मत तुम समझाना,, आज के नहीं हम जो बना यूँ मीत लेते हैंl अनजान का घर हो या अपनों की महफ़िल, हम जा के खुद की नयी … Read more

जाओ बच्चों तुम स्कूल

सूरज कुमार साहू ‘नील` भोपाल (मध्यप्रदेश) ***************************************************************** बच्चों तुमको अब रूकना नहीं,जाना है स्कूल, बहुत घूम लिए गर्मी में और बहुत खेल लिए धूल। बोलो अब अपनी मम्मी से,करे वह तुम्हें तैयार, जब छोड़ें स्कूल पापा तुम्हें,तभी समझना प्यार। रोना नहीं स्कूल जाने को,पढ़ने पे दो ध्यान, मिलती हो जहाँ देशभक्ति और सेवा-भाव का ग्यान। … Read more

सच्चाई झलक जाये

सूरज कुमार साहू ‘नील` भोपाल (मध्यप्रदेश) ****************************************************************** चल मैं कुछ करता हूँ सच्चाई झलक जाये शायदl मेरे लिए तेरे दिल में अच्छाई झलक जाये शायदl झूठों का सहारा लेकर आया होगा यदि शहर मेरे, मेरे अपने को भी छिपी बुराई झलक जाये शायदl हँस-हँस कर गले मेरे पड़ा रहता है हरदम जो तू, आज नहीं … Read more