सुदामा दुबे
सीहोर(मध्यप्रदेश)
*******************************************
विश्व पुस्तक दिवस स्पर्धा विशेष……

किताबें बताती बातें रीति-नीति ज्ञान की,
कहानियाँ सुनाती बातें आन-बान-शान की।
वित्त विधि भाषा संग गौरव इतिहास का,
भौतिकी भूगोल भार बातें अंक मान की।
फूल पात शाख लता वर्णन है बेल का,
कली का किलोल इनमें बातें अलि गान की।
पालकी वरूथी वाजि बैलगाड़ी और ताँगा,
लिखी हुई इनमें बातें रेल रिक्शा यान की।
हर्ष ध्वनि महलों की लिखी हुई है इनमें,
वेदना की बातें मिले घास-फूस छान की॥
परिचय: सुदामा दुबे की की जन्मतिथि ११ फरवरी १९७५ हैL आपकी शिक्षा एम.ए.(राजनीति शास्त्र)है L सहायक अध्यापक के रूप में आप कार्यरत हैं L श्री दुबे का निवास सीहोर(मध्यप्रदेश) जिले के बाबरी (तहसील रेहटी)में है। आप बतौर कवि काव्य पाठ भी करते हैं। लेखन में कविता,गीत,मुक्तक और छंद आदि रचते हैंL