कुल पृष्ठ दर्शन : 319

You are currently viewing कठिन रास्तों की चढ़ाई…

कठिन रास्तों की चढ़ाई…

वकील कुशवाहा आकाश महेशपुरी
कुशीनगर(उत्तर प्रदेश)

********************************************

कठिन रास्तों की चढ़ाई से डर के,
रहोगे नहीं तुम इधर या उधर के।

वही देश को अब चलाते हैं यारों,
जो मसले किये हल नहीं अपने घर के।

बहुत जल्द ही भूल जाती है दुनिया,
अमर कौन होता यहाँ यार मर के।

सिसकता दिखा आज फिर से बुढ़ापा,
समेटे हुए दर्द को उम्र भर के।

कहे जो मनुज वो करे भी अगर तो,
कहाँ कोई बाकी रहे बिन असर के।

चले वक़्त ‘आकाश’ क्यों ये मुसलसल,
चलो सोचते हैं जरा हम ठहर के॥

परिचय–वकील कुशवाहा का साहित्यिक उपनाम आकाश महेशपुरी है। जन्म तारीख १५ अगस्त १९८० एवं जन्म स्थान ग्राम महेशपुर,कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)है। वर्तमान में भी कुशीनगर में ही हैं,और स्थाई पता यही है। स्नातक तक शिक्षित श्री कुशवाहा क़ा कार्यक्षेत्र-शिक्षण(शिक्षक)है। आप सामाजिक गतिविधि में कवि सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक बुराईयों पर प्रहार करते हैं। आपकी लेखन विधा-काव्य सहित सभी विधाएं है। किताब-‘सब रोटी का खेल’ आ चुकी है। साथ ही विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है। आपको गीतिका श्री (सुलतानपुर),साहित्य रत्न (कुशीनगर) शिल्प शिरोमणी सम्मान (गाजीपुर)प्राप्त हुआ है। विशेष उपलब्धि-आकाशवाणी से काव्यपाठ करना है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-रुचि है।

Leave a Reply