कुल पृष्ठ दर्शन : 420

साहित्यकार कैलाश झा ‘किंकर’ का निधन,परिषद् ने दी श्रद्धांजलि

खगड़िया(बिहार)।

हिंदीभाषा डॉट कॉम के वरिष्ठ रचनाशिल्पी एवं खगड़िया के चर्चित साहित्यकार और शिक्षक कैलाश झा ‘किंकर’ का अकस्मात् निधन हो गया है। तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद् द्वारा खगहा स्थित श्री हरि साहित्य सदन में शोक सभा आयोजित की गई,जिसमें साहित्य प्रेमी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रेष्ठ साहित्यकार बताया।
सभा में परिषद के संस्थापक कैलाश
बिहारी चौधरी ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि,किंकर जी का साहित्यिक योगदान भुलाए से नहीं भुलाया जा सकता। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। श्री चौधरी ने बताया कि, पूर्णिया जिले में कला पत्रिका के सम्पादक कलाधर जी के अकस्मात् निधन पर भी उपस्थित लोगों ने दोनों साथियों को नम आँखों से याद करते हुए साहित्य जगत की क्षति बताया। इस मौके पर प्रभाकर परवाना, सुनील समदर्शी,श्वेता एवं चंदन आदि उपस्थित थे।
अनेक राज्यों में कई संस्थाओं से सम्मानित ५८ वर्षीय श्री झा ‘किंकर’ कुछ दिनों से अस्वस्थ होने से उपचाररत थे। मिलनसार प्रवृत्ति वाले ‘किंकर’ के निधन पर हिंदीभाषा डॉट कॉम(www.hindibhashaa.com) के सम्पादक-संस्थापक अजय जैन ‘विकल्प’ और परिवार ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

Leave a Reply