Total Views :168

You are currently viewing तुम मिलना मुझे…

तुम मिलना मुझे…

रोशनी दीक्षित
बिलासपुर(छत्तीसगढ़)
*********************************************************************

तुम मिलना मुझे,उस राह पर,
जब कोई तुम्हारे साथ न हो…
मैं आत्मविश्वास तुम्हारा हूँ,
पहचानो मुझे,मैं साथ ही हूँ।

तुम मिलना मुझे उस रात में,
जब चारों ओर अँधेरा हो…
मैं दिव्य ज्योति तुम्हारी हूँ,
पहचानो मुझे,मैं साथ ही हूँ।

तुम मिलना मुझे उस ख्वाब में,
जब नींद हो न करार हो…
मैं एहसास तुम्हारा हूँ,
पहचानो मुझे,मैं साथ ही हूँ।

तुम मिलना मुझे उस भीड़ में,
जब तुम मायूस,तन्हा हो…
मैं परछाई तुम्हारी हूँ,
पहचानो मुझे,मैं साथ ही हूँ।
तुम मिलना मुझे…॥

परिचय-रोशनी दीक्षित का जन्म १७ जनवरी १९८० को जबलपुर (मप्र)में हुआ है। वर्तमान बसेरा जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) स्थित राजकिशोर नगर में है। स्नातक तक शिक्षित रोशनी दीक्षित ने एनटीटी सहित बी.एड. एवं हिंदी साहित्य से स्नातकोत्तर भी किया है। इनका कार्य क्षेत्र-शिक्षिका का है। लेखन विधा-कविता,कहानी,गज़ल है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी भाषा का प्रचार व विकास है।

Leave a Reply