कुल पृष्ठ दर्शन : 230

You are currently viewing अंजू सिंह को ‘हिंदी प्रेमी सम्मान’

अंजू सिंह को ‘हिंदी प्रेमी सम्मान’

जबलपुर (मप्र)।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की श्रृंखला में सलाहकार गुंडाल विजय कुमार (तेलंगाना) की सलाह पर ‘हिंदी प्रेमी सम्मान’ दिल्ली निवासी अंजू सिंह को दिया है। सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि हिंदी प्रेमी सम्मान देने का मुख्य उद्देश्य उत्कृष्ट कार्य व साहित्य के प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करना है, इसीनिमित्त अंजू सिंह को प्रेरणादायक रचनाधर्मिता हेतु सम्मान दिया है। महासचिव प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लाल सिंह किरार ने इन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply