Total Views :185

You are currently viewing ईश्वर से बड़ी माँ इसलिए…

ईश्वर से बड़ी माँ इसलिए…

आदर्श पाण्डेय
मुम्बई (महाराष्ट्र)
********************************

माँ तेरी पूजा मैं करता हूँ,
हर पल याद तुम्हें करता हूँ
माँ जिसपे होती है तेरी कृपा,
वही बेटा जग नायक बनता है
मत तुम भूलो दुनिया वालों,
जिसने ईश्वर को जन्म दिया
माँ से बड़ा ना कोई है दूजा।
ईश्वर से बड़ी माँ इसलिए होती है,
ईश्वर से बड़ी माँ इसलिए होती है॥

Leave a Reply