Total Views :114

You are currently viewing कवि विजय कनौजिया सम्मानित

कवि विजय कनौजिया सम्मानित

आम्बेडकर नगर (उप्र)।

कवि विजय कनौजिया को साहित्यिक संस्था विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में रचनात्मक योगदान के लिए ‘बसंत काव्य गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह भोपाल के हिंदी भवन में ‘बसंत काव्य महोत्सव’ के समारोह में दिया गया। आपने मंच के सस्थापक-अध्यक्ष राघवेन्द्र ठाकुर, सभी मित्रों व शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply