कुल पृष्ठ दर्शन : 369

You are currently viewing पत्रिका ‘रचनावली’ लोकार्पित

पत्रिका ‘रचनावली’ लोकार्पित

जालन्धर (पंजाब)।

देशभगत यादगारी हॉल (जालन्धर) में पुस्तक मेला के दौरान ‘बिम्ब-प्रतिबिम्ब प्रकाशन’ के स्टॉल पर पंजाब के सुख्यात शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं संस्कृतिकर्मी सेवा सिंह, कैलाशनाथ भारद्वाज, बलवेन्द्र सिंह, तरसेम गुजराल, बलविन्दर सिंह अत्तरी, देश निर्मोही, सरला भारद्वाज व अन्य पुस्तक-प्रेमियों की उपस्थिति में प्रकाशन की पत्रिका ‘रचनावली’ का लोकार्पण किया गया। प्रो. मोहन सपरा, डॉ. अजय शर्मा, प्रो. रमण शर्मा व सम्पादक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने यह लोकार्पण किया। इस अवसर पर हिन्दी लेखक संघ पंजाब के सदस्य भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply