गाजियाबाद(उप्र)।
साहित्य अकादमी के निमंत्रण पर बाल दिवस के अवसर पर ‘पुस्तकायन’ अर्थात पुस्तक मेले के ‘बाल साहिती’ कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र दत्त शर्मा ने की। इस दौरान कार्यक्रम के उद्देश्य में बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए काव्य-पाठ कहानी-पाठ तथा अभिनय-कौशल के माध्यम से उनका मनोरंजन किया गया।
यह आयोजन बहुत सफल रहा। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां बच्चों के मन को गुदगुदाने में पूरी तरह सफल रहीं।इसमें कथाकार-ग़ज़लकार विपिन जैन का साथ अंत तक रहा। पुराने साथी प्रवीण उपाध्याय, सूर्यकांत शर्मा और राकेश कोहली के अलावा दिविक रमेश, श्याम सुशील, सुभाष अखिल, राज कमल, किशोर कुमार कौशल तथा अरुण चंद्र राय जैसे मित्रों से मुलाकात भी सुखकर रही। कवि, कथाकार, उपन्यासकार तथा ‘समहुत’ के संपादक और अंतरंग सखा से साहित्यिक चर्चा के साथ-साथ आपसी सुख-दु:ख साझा करने का भी अवसर मिला।