Total Views :216

You are currently viewing ‘प्रणम्य को प्रणाम’ ग्रंथ विमोचित

‘प्रणम्य को प्रणाम’ ग्रंथ विमोचित

कुरुक्षेत्र (हरियाणा)।

प्रेरणा वृद्ध आश्रम के सभागार में लोकार्पण समारोह आयोजित करके ‘प्रणम्य को प्रणाम’ ग्रंथ का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विवि के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा रहे। अध्यक्षता वृद्धाश्रम के संरक्षक जय भगवान सिंगला एवं लाल चंद गुप्त ने की। श्री सिंगला ने बताया कि, यह ग्रंथ प्रसिद्ध समाजसेवी रामस्वरूप के जीवन को समर्पित है। कुलपति ने कहा कि जो व्यक्ति नि:स्वार्थ होकर समाज के लिए कार्य करता है, उसे लोग हमेशा याद रखते हैं। छात्र वीरेंद्र राठौर ने ‘पिता पिता होता है, पिता-सा कोई नहीं होता…’ कविता सुनाकर भावविभोर कर दिया। इस मौके पर कनिका, कपिल गुप्ता, रामलाल सिंगला, नीरू मित्तल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply