कुल पृष्ठ दर्शन : 337

You are currently viewing बाल कविता संकलन:रचनाएँ १५ जनवरी तक भी स्वीकार्य

बाल कविता संकलन:रचनाएँ १५ जनवरी तक भी स्वीकार्य

गाजियाबाद (उप्र)।

निःशुल्क बाल कविता संकलन के लिए रचनाएँ अब १५ जनवरी तक भी स्वीकार्य की जाएंगी। यह नाम, शहर के नाम तथा स्वयं की तस्वीर के साथ सम्पादक के नम्बर पर वाट्स एप्प करना होंगी।

सम्पादक सन्ध्या गोयल ‘सुगम्या’ (७२१७८३५२५७) ने बताया कि, हमारे पास कुछ महापुरुषों पर अनेक रचनाएँ आई हैं। अतः हमें उनमें से सर्वोत्तम का चयन करना पड़ रहा है। ऐसे में संभव है कि, किसी रचनाकार की कोई भी कविता न चुनी गई हो। अतः हम कुछ दिन का समय और दे रहे हैं, जिससे आप और रचनाएँ भी भेज सकें। कृपया ऐसे पात्रों पर कविता लिखिए, जिन्हें बच्चे न जानते हों। आपने रचनाकारों से अनुरोध किया है कि, रचना की भाषा सरल और आकार छोटा हो, जिससे छोटे बच्चे उन्हें याद कर सकें।