कुल पृष्ठ दर्शन : 697

भारत वंदना

प्रियांशु तिवारी ‘वात्सल्य’
लखनऊ( उत्तरप्रदेश)

****************************************************************************

भाग-१

यहां चहकती सुबह होती,
मतवाली हर शाम है
होंठों पर यहां सबके होता,
राम कृष्ण का नाम है।
हर पल बहती रहती यहां पर,
उत्सवों की धारा…
यह भारत देश हमारा॥

चंद कदम पे मिजाज़ बदलते,
कुछ दूरी पर बोली
कहीं उर्स ताजिया निकलता,
कहीं राम की टोली।
गर्वित होता मुझे सदा भी,
लगता जब यह नारा…
यह भारत देश हमारा॥

दुनिया ने सिरमौर बनाया,
हमने दी यह आशा
सत्य प्रेम निष्ठा की हम,
गढ़ेंगे नई परिभाषा।
आओ मिल कल गाएं हम सब,
गीत यही दोबारा…
यह भारत देश हमारा॥

परिचय-प्रियांशु तिवारी का साहित्यिक उपनाम `वात्सल्य` हैl १२ जुलाई २००० को सुल्तानपुर(उत्तर प्रदेश)में जन्म हुआ हैl वर्तमान में लखनऊ( उत्तरप्रदेश) में,जबकि स्थाई पता सुल्तानपुर ही हैl इनकी शिक्षा- इंटरमीडिएट और कार्यक्षेत्र-लखनऊ हैl लेखन विधा-काव्य(गीत,ग़ज़ल,मुक्तक) हैl वात्सल्य को हिंदी-इंग्लिश भाषा का ज्ञान हैl इनकी रचनाओं का प्रकाशन पत्र-पत्रिकाओं में हुआ हैl प्राप्त सम्मान में २०१८ में नवांकुर सम्मान,हिंदी सेवा सम्मान,सुल्तानपुर से सम्मान सहित सरदार पटेल की जयंती पर २०१७ में केन्द्रीय मंत्री से भी सम्मान पाया हैl यह ब्लॉग पर भी पानी भावनाएं व्यक्त करते हैंl इनकी विशेष उपलब्धि-केन्द्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना हैl लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा को विश्व की भाषा बनाना हैl इनके लिए प्रेरणा पुंज- साहित्य भूषण डॉ.रंगनाथ मिश्र हैl विशेषज्ञता-वाचन शैली है तो रुचि-लिखना और पढ़ना हैl

Leave a Reply