कुल पृष्ठ दर्शन : 362

You are currently viewing राष्ट्रीय कवि संगम की मासिक गोष्ठी संपन्न

राष्ट्रीय कवि संगम की मासिक गोष्ठी संपन्न

पटना (बिहार)।

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन बंधु इंटरटेनमेंट के प्रांगण में हुआ। काव्य पाठ के इस शाश्वत आयोजन में मुख्य अतिथि मधुरेश नारायण रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने की।

लोकप्रिय गायक व अभिनेता अविनाश बंधु ने ‘ओ रे मितवा’, हरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने ‘बात करे मन की रे’ और मधुरेश नारायण ने ‘आसमां में परिंदे उड़े जा रहे हैं!’ रचना सुनाई तो अंकेश कुमार ने सावन की रिमांक और सिद्धेश्वर ने ‘कुदरत को ऐसा करके दिखा देना चाहिए, इंसान को फरिश्ता बना देना चाहिए॥’ सुनाई। दिवाकर कुमार (राजू ) व हरिशंकर कुमार, रंजना कुमारी व कृष्णानंद ’कनक’ आदि ने भी उम्दा समकालीन कविता, गीत व ग़ज़लों का गान किया। संचालन दिवा‌कर कुमार ने किया।