कुल पृष्ठ दर्शन : 204

You are currently viewing सम्मेलन में डॉ. अर्जिन बी को दिया ‘हिन्दी सेवा सम्मान’

सम्मेलन में डॉ. अर्जिन बी को दिया ‘हिन्दी सेवा सम्मान’

नागपुर (महाराष्ट्र)।

नागपुर के राष्ट्रभाषा संकुल सभागृह में अखिल भारतीय हिन्दी संस्था संघ, महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा एवं यशवंतराव चव्हाण फाउंडेशन (नागपुर) द्वारा ‘अहिंदी भाषियों का हिंदी में योगदान’ विषय पर हिंदी के विद्वान व आमंत्रित साहित्यकारों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें हिन्दी सेवा में कार्यरत विद्वानों, साहित्यकारों को छत्रपति शिवाजी महाराज की सुस्वरुप मूर्ति देकर सम्मानित किया गया।
उद्घाटनकर्ता राज्य के वन और सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पूर्व मंत्री राजेंद्र शिंगणे और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश (बच्चू की अध्यक्षता तथा महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा के अध्यक्ष उल्हास पवार की उपस्थिति में संघ के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रदेव कवडे एवं सचिव डॉ. राजेंद्र खिमानी (विशिष्ट अतिथि) ने कवयित्री -लेखिका डॉ. अर्जिन बी को हिंदी सेवा हेतु ‘हिन्दी सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया।

Leave a Reply