Total Views :243

You are currently viewing सावन में खुशियाँ मिलें

सावन में खुशियाँ मिलें

रोहित मिश्र
प्रयागराज(उत्तरप्रदेश)
***********************************

सावन के पावन अवसर पर,
खुशियाँ मिले अपार।
दिलों की दूरियाँ मिटे,
और बढ़े सम्मान।
अच्छा बीते हर दिन,हर पल,
अच्छे रहें विचार।
भोले की कृपा रहे हम सब पर,
निर्मल रहे संस्कार।
सफलताएं नित नर्ई मिलें,
बधाई मिले हर बार।
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार।
सावन के इस मौसम में,
मेघा बरसे हर बार।

Leave a Reply