कुल पृष्ठ दर्शन : 6

You are currently viewing स्मृति समारोह में किया गोविंद रजनीश को याद

स्मृति समारोह में किया गोविंद रजनीश को याद

आगरा (उप्र)।

प्रो. गोविंद प्रसाद शर्मा रजनीश स्मृति समारोह नागरी प्रचारिणी सभा (आगरा) के तत्वावधान में मानस भवन में आयोजित हुआ। अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि सोम ठाकुर ने की।
आयोजन में श्री ठाकुर ने रजनीश जी को ‘ये तुम्हारे संस्मरण पर्व पावन’ स्वरचित गीत समर्पित किया।
अतिथि वक्ता प्रो. जय सिंह नीरद ने कहा कि, डॉ. रजनीश ने आधुनिक साहित्य से प्राचीन संत साहित्य तक का सृजन किया। वक्ता ‘इप्टा’ आगरा के महासचिव दिलीप रघुवंशी ने नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी पर रजनीश जी के लिखित लेखों के अंशों का वाचन किया। सभा के सभापति डॉ. खुशीराम शर्मा ने गोविंद रजनीश की साहित्य साधना पर प्रकाश डाला। प्रो. ज्योत्सना रघुवंशी, सहित वक्तागण डॉ. सुमित दुबे, डॉ. मनुकांत शास्त्री, कुमकुम रघुवंशी, भूपेंद्र भदौरिया व उमा शंकर पाराशर ने भी अपनी भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि तिवारी ने किया। धन्यवाद रजनीश जी के सुपुत्र डॉ. नवीन शर्मा ने व्यक्त किया।