हैदराबाद (तेलंगाना)।
कादम्बिनी क्लब (हैदराबाद), ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया (हैदराबाद चैप्टर) एवं साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति के संयुक्त तत्वावधान में १७ सितंबर को क्लब अध्यक्ष डॉ. अहिल्या मिश्र का ७५वा जन्मदिन मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में मदनबाई क़ीमती सभागार (महिला नवजीवन मंडल प्रांगण, रामकोट) में अमृत महोत्सव व अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कुछ पुस्तकों का विमोचन भी होगा।
कार्यक्रम संयोजक मीना मुथा, डॉ. रमा द्विवेदी एवं देवा प्रसाद मायला ने बताया कि, डॉ. मिश्र के जन्मदिवस पर साहित्यिक संस्थाओं के तत्वावधान में सभी साहित्यकार एकत्रित होकर उन्हें बधाई देंगे। इस विशेष अवसर पर डॉ. मिश्र पर केंद्रित अभिनंदन ग्रंथ के साथ ७ पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा। आपने बताया कि, समारोह के प्रथम सत्र में अध्यक्षता डॉ. शिव शंकर अवस्थी (महासचिव, ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली) करेंगे। मुख्य अतिथि प्रो. एम रामचंद्रन, विशेष अतिथि डॉ. गंगाधर वानोडे, अमृत कुमार जैन व पुस्तक लोकार्पण कर्ता प्रो. ऋषभदेव शर्मा मंचासीन होंगे। दूसरे सत्र में डॉ. पी. मणिक्याम्बा अध्यक्षता करेंगी।