Total Views :84

You are currently viewing हिन्दी संस्थान के स्थापना दिवस पर किया सम्मान

हिन्दी संस्थान के स्थापना दिवस पर किया सम्मान

लखनऊ (उप्र)।

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के ४६ वे स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष २०२१ में प्रकाशित पुस्तकों पर देय पुरस्कार वितरण समारोह यशपाल सभागार हिन्दी भवन (लखनऊ) में किया गया। आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधाकर अदीब एवं रामकठिन सिंह रहे।

संस्थान के निदेशक आर.पी. सिंह ने बताया कि, दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती को माल्यार्पण के बाद प्रारंभ हुए समारोह में ‘वर दे वीणा वादिनी वर दे’ की प्रस्तुति दी गई। अतिथि स्वागत निदेशक ने उत्तरीय द्वारा किया। इस अवसर पर अदीब ने नामित पुरस्कारों में डॉ. अरुण कुमार, एल.के. कान्तेश, डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शोमनाथ शुक्ल, रजनीश कुमार शुक्ल, डॉ. मन्नू यादव, सुमति सक्सेना लाल, सुश्री जया द्विवेदी, विष्णु सक्सेना और सुभाषचन्द्र गांगुली आदि को सम्मानित किया। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की सम्पादक डॉ. अमिता दुबे ने किया।

Leave a Reply