लखनऊ (उप्र)।
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (उप्र इकाई) और तुलसी शोध संस्थान (लखनऊ, उप्र) के संयुक्त तत्वावधान में प्रख्यात प्रवासी साहित्यकार रामदेव धुरंधर ( मॉरीशस) के ७७ वें जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय साहित्य समारोह २०२३ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पुस्तकों का विमोचन भी होगा।
मंच से दी गई जानकारी के अनुसार कृति ‘तुमसे क्या छुपाना’ (उपन्यास- राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’) एवं ‘मैं तो केवल शून्य हूँ’ (दोहा संग्रह-विजय मिश्र) का लोकार्पण होगा। यह आयोजन ११ जून को सुबह ११ बजे संस्थान (रामलीला मैदान, ऐशबाग, लखनऊ) में ही रखा गया है। इस अवसर पर श्री धुरंधर के रचना संसार का ‘श्रेयस’ के लेखन पर प्रभाव पर परिचर्चा भी होगी।