कुल पृष्ठ दर्शन : 195

You are currently viewing अकादमी का अभिनव प्रयास ‘हारा वही,जो लड़ा नहीं’ १५ फ़रवरी को

अकादमी का अभिनव प्रयास ‘हारा वही,जो लड़ा नहीं’ १५ फ़रवरी को

इंदौर(मप्र) |

साहित्य में दिव्यांग विमर्श बढ़े और उसके माध्यम से दिव्यांगों के प्रति संचेतना बढ़े,इस उद्देश्य को पूरी तरह समर्पित आयोजन ‘हारा वही, जो लड़ा नहीं’ को इस बार मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने अकादमी के माध्यम से आगे बढ़ाया है। अकादमी के तत्वावधान में यह आयोजन मंगलवार १५ फरवरी को भोपाल के जनजातिय संग्रहालय में होगा।
निदेशक डॉ. दवे और संस्कृतिकर्मी आलोक बाजपेयी ने बताया कि,इस आयोजन में दिव्यांग विमर्श पर चर्चा भी वे ही करेंगें,जबकि ललित कुमार २ सत्रों को सम्बोधित करेंगे। आयोजन में कविता कोष और गद्य कोष की स्थापना करने वाले ललित कुमार,सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार अभय कुमार शर्मा भाग लेंगे,वहीं नेत्रबाधित कवियों का कवि सम्मेलन भी होगा। शाम साढ़े ५ बजे से श्यामला हिल्स में यह शुरु होगा। सम्मेलन में डॉ. मनीष चौधरी,ऋषि राज,राधेश्याम पानवरिया एवं पीयूष गुप्ता रचना पाठ करेंगे। आयोजन सभी के लिए निःशुल्क है तथा सभी साहित्यप्रेमी सादर आमंत्रित हैं।

Leave a Reply