कुल पृष्ठ दर्शन : 199

You are currently viewing अकादमी के पुरस्कारों का अलंकरण समारोह २५ जुलाई को

अकादमी के पुरस्कारों का अलंकरण समारोह २५ जुलाई को

लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम होगा अभा स्तर पर पुरस्कृत

भोपाल (मप्र)।

साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन (संस्कृति विभाग) की पुरस्कार योजना वर्ष २०१८, १९, २० एवं २१ के अखिल भारतीय और प्रादेशिक पुरस्कारों का अलंकरण समारोह २५ जुलाई २०२३ को रवीन्द्र भवन (भोपाल) में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री (मप्र) की अध्यक्षता एवं संस्कृति मंत्री के मुख्य आतिथ्य में सभी रचनाकारों को सायं ४ बजे अलंकृत किया जाएगा।
अकादमी के निदेशक और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डाॅ. विकास दवे द्वारा जारी आमंत्रण अनुसार समारोह में पुरस्कार ग्रहण करने हेतु सभी सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर इंदौर से संचालित लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa.com) को अभा नारद मुनि पुरस्कार- २०१९ दिया जाएगा। यह पुरस्कार वेबसाइट के लिए सभी रचनाशिल्पियों की तरफ से संस्थापक-सम्पादक और लेखक अजय जैन ‘विकल्प’ स्वीकार करेंगे। ज्ञात हो कि, हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए ही कार्यरत उक्त मंच को इससे पहले देश-विदेश से १ राष्ट्रीय कीर्तिमान सहित ८ सम्मान मिल चुके हैं।

Leave a Reply