कुल पृष्ठ दर्शन : 289

You are currently viewing आस्था विश्वास

आस्था विश्वास

डीजेंद्र कुर्रे ‘कोहिनूर’ 
बलौदा बाजार(छत्तीसगढ़)
********************************************************************
आँख मूंद कर विश्वास न कर,
जज्बात में आकर विश्वास न कर।
कुछ ठोस सबूत तो जान ले,
सच्चे इंसान को पहचान कर।

कोई धोखा दे तो उसे माफ कर,
फिर उस पर विश्वास न कर।
आई कठिनाइयों से संघर्ष कर,
अपनी मेहनत पर विश्वास कर।

स्वयं पर पहले विश्वास कर,
लोगों से प्रेम से बात कर।
दु:ख-सुख तो एक पहिया है,
उस परम पिता पर विश्वास कर।

जग में रहकर कुछ काम कर,
जग में रहकर कुछ नाम कर।
सफलता की ऐसे सीढ़ी प्राप्त कर,
दुनिया के हर कोने में पहचान कर॥

परिचय-डीजेंद्र कुर्रे का निवास पीपरभौना बलौदाबाजार(छत्तीसगढ़) में है। इनका साहित्यिक उपनाम ‘कोहिनूर’ है। जन्मतारीख ५ सितम्बर १९८४ एवं जन्म स्थान भटगांव (छत्तीसगढ़) है। श्री कुर्रे की शिक्षा बीएससी (जीवविज्ञान) एवं एम.ए.(संस्कृत,समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य)है। कार्यक्षेत्र में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। आपकी लेखन विधा कविता,गीत, कहानी,मुक्तक,ग़ज़ल आदि है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत योग,कराटे एवं कई साहित्यिक संस्थाओं में भी पदाधिकारी हैं। डीजेंद्र कुर्रे की रचनाएँ काव्य संग्रह एवं कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित है। विशेष उपलब्धि कोटा(राजस्थान) में द्वितीय स्थान पाना तथा युवा कलमकार की खोज मंच से भी सम्मानित होना है। इनके लेखन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियां,आडंबर,गरीबी,नशा पान, अशिक्षा आदि से समाज को रूबरू कराकर जागृत करना है।

Leave a Reply