कुल पृष्ठ दर्शन : 166

You are currently viewing काव्य सम्मेलन से मनाया वट सावित्री व्रत

काव्य सम्मेलन से मनाया वट सावित्री व्रत

सरगुजा (छग) |

कलम की सुगंध विश्व साहित्य नारी कोष के तत्वावधान में अखंड सुहाग के पर्व वट सावित्री अमावस्या के शुभ अवसर पर काव्य सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक संजय कौशिक विज्ञात, अध्यक्ष अनिता भारद्वाज अर्णव,मुख्य अतिथि मंशा शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि हर्षा देवांगन की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में वट सावित्री व्रत पर विभिन्न विधाओं में काव्य की सरस धारा फूट पड़ी। अनिता मंदिलवार ‘सपना’ ने दोहा छंद में कहा- सीखो बरगद पेड़ से साथ अटल रहे आप। अपने रीति रिवाज में दिखती इनकी छाप॥’ वीरांगना श्रीवास्तव ने इस अवसर पर-‘कल कल नदिया बहे मन में हलचल मचे,याद आई पिया की तो आँसू झरे।’ गाया तो
अर्चना पाठक निरंतर ने वट सावित्री कथा को दोहा छंद में सुनाया।
चमेली कुर्रे,गीता दुबे,पूनम दुबे सहित गीतांजलि एवं राधा तिवारी राधे गोपाल ने भी अच्छी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन धनेश्वरी सोनी गुल ने किया। पटल प्रभारी अनिता मंदिलवार के निर्देशन में यह कार्यक्रम हुआ। आभार प्रदर्शन मंच संचालिका अर्चना पाठक ने किया

Leave a Reply