कुल पृष्ठ दर्शन : 332

You are currently viewing किसान(मर्सिया)

किसान(मर्सिया)

शैलेश गोंड’विकास मिर्ज़ापुरी’
बनारस (उत्तर प्रदेश)

************************************************************************

(रचना शिल्प:फाएलातुन,फाएलातुन,फाएलातुन,फाएलुन)

खेत में सूखा पड़ा था,अब्र में बरखा नहीं।
थी किसानों को ज़रूरत तो फ़लक बरसा नहीं।

आज फसलें पक गई जब,तू जरा ठहरा नहीं,
हो गई बर्बाद फ़स्लें,फिर भी तू तड़पा नहीं।

अब रुलाएगी सियासत खून के आँसू हमें,
फिर से ले के आएगी वो,थाली में काजू हमें॥
(इक दृष्टि यहां भी:अब्र,फ़लक=बादल,बरखा=बरसात)

परिचय-शैलेश गोंड का साहित्यिक-विकास मिर्ज़ापुरी हैl इनकी जन्म तारीख १० जुलाई १९९२ व जन्म स्थान-बरैनी (मिर्ज़ापुर) हैl वर्तमान में बनारस(छित्तुपुर) में,जबकि स्थाई पता-बरैनी (मिर्ज़ापुर,उत्तर प्रदेश)हैl इनको हिंदी,इंग्लिश और उर्दू भाषा का ज्ञान हैl उत्तर प्रदेश के वासी विकास मिर्ज़ापुरी ने बी.ए.(अंग्रेजी) सहित एम.ए.(अंग्रेजी)तथा अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया हैl कार्यक्षेत्र में आप अंग्रेजी के अध्यापक(निजी) और विद्यार्थी भी हैंl लेखन विधा-गजल हैl लेखनी का उद्देश्य-साहित्य को ज़िंदा रखना हैl आपकी दृष्टि में पसंदीदा हिन्दी लेखक-रामधारी सिंह `दिनकर` और शैलेंद्र जी हैंl प्रेरणा पुंज-भारतीय समस्याएं हैंl देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-
“जो यहां जन्मा है देशभक्त है,
और हिंदी उसका रक्त हैl”

Leave a Reply