कुल पृष्ठ दर्शन : 1003

You are currently viewing कृति ‘एशिया विश्व कीर्तिमान’ में दर्ज होने पर खिताब भेंट

कृति ‘एशिया विश्व कीर्तिमान’ में दर्ज होने पर खिताब भेंट

दिल्ली।

जनपथ रोड (नई दिल्ली) स्थित डॉ. आम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हॉल में आयोजित ‘कबीर कोहिनूर सम्मान’ समारोह में भारत भूषण महंत डॉ. नानक दास जी महाराज के विचारों से कबीर जी पर लिखित पुस्तक ‘आधुनिक भारत के निर्माण में सद्गुरु कबीर का योगदान’ का २७ भाषाओं में एकसाथ विमोचन होने से इस ऐतिहासिक कृति को ‘एशिया विश्व कीर्तिमान’ पुस्तक में दर्ज किया गया है। इस उपलब्धि का खिताब कल्कि पीठाधीश्वर (संभल) के आचार्य प्रमोद कृष्णन महाराज, स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती महाराज (हरियाणा)

व सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ महाराज द्वारा डॉ. अभिषेक कुमार और डॉ. नानक दास महाराज को भेंट किया गया।