कुल पृष्ठ दर्शन : 822

You are currently viewing गोष्ठी में बही कविता की रसधार

गोष्ठी में बही कविता की रसधार

जबलपुर (मप्र)।

संस्था सशक्त हस्ताक्षर की २२वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद हुई। इस गोष्ठी में कवियों ने काव्य की खूब धारा बहाई।
प्रारम्भ में संस्थापक गणेश श्रीवास्तव ने अपनी वाणी से सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे रहे। अध्यक्षता डॉ. छाया सिंह ने की, तो विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि
जयप्रकाश श्रीवास्तव रहे। सारस्वत अतिथि में राजेश पाठक, मंगल भाव और यशोवर्धन पाठक की उपस्थिति रही। इस अवसर पर हस्ताक्षर द्वारा डॉ. छाया सिंह, अखिलेश खरे को साहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया गया। गोष्ठी में नियमित सहभागिता, प्रस्तुति में, लेखन में श्रेष्ठता हेतु शाल, श्रीफल व मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
गोष्ठी का शुभारंभ आकाशवाणी कलाकार लखन रजक ने किया। कविवर यशोवर्धन पाठक, बालमुकुंद लखेरा, अखिलेश खरे, प्रभा खरे, निर्मला तिवारी, दीनदयाल तिवारी बेताल और सुभाष जैन ‘शलभ’ ने एक से बढ़कर रचनाएँ प्रस्तुत की।
संचालन गणेश श्रीवास्तव ने किया। महासचिव गुलजारी जैन ने आभार माना।