कुल पृष्ठ दर्शन : 13

You are currently viewing डॉ.अनुज प्रभात की कथाकृति ‘नील पाखी’ पुरस्कृत

डॉ.अनुज प्रभात की कथाकृति ‘नील पाखी’ पुरस्कृत

अररिया (बिहार)।

चर्चित कथाकार एवं कवि डॉ.अनुज प्रभात की कथाकृति ‘नील पाखी’ आजकल चर्चा के केंद्र में है। गुजरात की साहित्यिक पत्रिका ‘नारी अस्मिता’ के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय पुरस्कार योजना के तहत देशभर से आई हुई पुस्तकों में से श्रेष्ठ कथा पुस्तक के लिए कथाकृति ‘नील पाखी’ को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
इसके लिए आपको नगद राशि, अंग-वस्त्र एवं सम्मान-पत्र भेंट किया गया। उल्लेखित है कि, २०२३ में पत्रिका ‘सोच विचार’ द्वारा भी बिहार से एकमात्र डॉ. अनुज प्रभात को सेवक स्मृति समाज सम्मान से विभूषित किया गया था।
इस सम्मान के लिए ‘तर्पण’ एवं ‘राइजिंग बिहार’ अख़बार के सम्पादक पंकज जी, साहित्य सम्पादक सिद्धेश्वर जी व सह सम्पादक ऋचा वर्मा ने अपने सह सम्पादक डॉ.अनुज को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। हिंदीभाषा डॉट कॉम के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ एवं शहर फारबिसगंज के स्थानीय साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों ने भी हार्दिक शुभकामनाएँ देकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।