कुल पृष्ठ दर्शन : 522

You are currently viewing धन त्रयोदशी

धन त्रयोदशी

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************

धनवंतरी की पूजा,
कोई न दे स्वास्थ दूजा
ले सुधाकलश प्रकटे,
विष्णु अवतार है।

निरोगी हो तन-मन,
आरंभ पर्व उमंग
लक्ष्मी का करें स्वागत,
भरती भंडार है।

धन से मिले सम्मान,
वस्तुएं बढ़ाती मान
त्रयोदशी लें बर्तन ,
क्रय का त्योहार है।

चौमुखी दीप जलाओ,
घर-आँगन सजाओ
बाजार उमड़ी भीड़,
आनंद बहार है।

यम को हो दीपदान,
पूजे व्यापारी सामान
शुभ-लाभ हेतु पूजा,
स्वप्न हो साकार है॥