कुल पृष्ठ दर्शन : 322

You are currently viewing नमन महावीर

नमन महावीर

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

हनुमान जयंती विशेष….

शत-शत नमन करती हूँ आपको, हे पूज्यनीय माता अंजनी,
शिवजी का तप करके,वीर पुत्र आशीष में पाई माता अंजनी।

हे महावीर जी, जन्मदाता माता आपकी अंजनी माई है,
अवध की महारानी सीता जी भी आपको पुत्र बनाई है।

नमन आपके बाल रूप को, हे महावीर माँ अंजनी के ललन,
चरण वन्दना करती हूँ मैं,स्वीकार करिए आप कोटि नमन।

हम सब आपके हैं सेवक, करती हूँ आरजू भरा निवेदन,
हे राम दुलारे आप स्थान दीजिए हम सबको अपने चरण।

बाल रूप की महिमा आपकी, पूर्ण जगत में हुई है विख्यात,
आप भक्तों के दु:ख हरने में देर नहीं करते, दिन हो या रात।

परम शक्ति महा बलशाली, गगन में आप सैर करने वाले,
श्री राम भक्त वीर हनुमान, लक्ष्मण के आप प्राण बचाने वाले।

महा विशाल, मायावी, सिंधु जल को आप पार करने वाले,
दुष्ट दुराचारी को मारकर के आप संजीवन बूटी लाने वाले।

हे पवन पुत्र हे वीर हनुमान, महिमा आपकी वर्णी ना जाए,
बड़े-बड़े काम करते वाले, सभी देवन के मन में समाए।

तीनों लोकों में हे महावीर, आप स्वतंत्र भ्रमण करने वाले हो,
हे हनुमान महादानी वरदानी, बल बुद्धि विद्या पुत्र देने वाले हो।

मैं चरण दासी ‘देवन्ती’, आपकी महिमा भरी पंक्ति गा रही हूँ,
जन्मदिन है आपका, प्रिय भोजन लड्डू-केला खिला रही हूँ॥

परिचय– श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है।

Leave a Reply