कुल पृष्ठ दर्शन : 7

You are currently viewing परिषद की कवि गोष्ठी में बही फागुनी बयार

परिषद की कवि गोष्ठी में बही फागुनी बयार

मुजफ्फरपुर (उप्र)।

शहर के श्री नवयुवक समिति के सभागार में नटवर साहित्य परिषद की ओर से मासिक कवि गोष्ठी में जमकर फागुनी बयार बहती रही। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. देवव्रत अकेला ने की।
शुरूआत आचार्य श्री जानकी वल्लभ शास्त्री के होली गीत से की गई। प्रारम्भ में स्वागत अभिमन्यु ने किया। इसके बाद गीतकार डॉ. विजय शंकर मिश्र ने ‘साँस-साँस में राष्ट्रप्रेम का दिव्य प्रकाश हो’ सुनाकर और ग़ज़लकार डॉ. नर्मदेश्वर मुजफ्फरपुरी ने ‘यह भंवरा मंडराता रहा रंग गंध के गाँव में’ सुनाकर तालियाँ बटोरी। डॉ. पुष्पा गुप्ता, सविता राज, डॉ. शैल केजरीवाल, प्रो. अकेला एवं मोहन कुमार सिंह आदि ने भी शानदार रचनाएँ सुनाकर खूब तालियाँ बटोरी। कवि ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ. हरिकिशोर प्रसाद सिंह, डॉ. नीलिमा वर्मा व प्रो. श्रीप्रकाश आदि की भी रचनाएँ भी सराही गई।

मंच संचालन डॉ. विजयशंकर मिश्र ने किया। परिषद के संयोजक डॉ. चौधरी ने आभार माना।