कुल पृष्ठ दर्शन : 321

You are currently viewing प्राण भी निकल ना पाएंगे

प्राण भी निकल ना पाएंगे

मुकेश कुमार मोदी
बीकानेर (राजस्थान)
****************************************

जिस्म से दूर होकर, दिल के आप करीब हो,
मेरा दिल जानता है, आप ही मेरा नसीब हो।

लगन आपसे लगाकर, नतीजे से क्या डरना,
कह दिया जो आपने, काम वही मुझे करना।

आपके दीवाने होकर, दुनिया से हो गए दूर,
आपको पाया तो गम, जाने को हुए मजबूर।

जिस दिन से लगाया, आपसे अपना ये दिल,
मेरी जिन्दगी में लगी, खुशियों भरी महफिल।

आपका दर छोड़कर, अब और कहां जाएंगे,
और कहीं तो मेरे, प्राण भी निकल ना पाएंगे॥

परिचय – मुकेश कुमार मोदी का स्थाई निवास बीकानेर में है। १६ दिसम्बर १९७३ को संगरिया (राजस्थान)में जन्मे मुकेश मोदी को हिंदी व अंग्रेजी भाषा क़ा ज्ञान है। कला के राज्य राजस्थान के वासी श्री मोदी की पूर्ण शिक्षा स्नातक(वाणिज्य) है। आप सत्र न्यायालय में प्रस्तुतकार के पद पर कार्यरत होकर कविता लेखन से अपनी भावना अभिव्यक्त करते हैं। इनकी विशेष उपलब्धि-शब्दांचल राजस्थान की आभासी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करना है। वेबसाइट पर १०० से अधिक कविताएं प्रदर्शित होने पर सम्मान भी मिला है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-समाज में नैतिक और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना है। ब्रह्मकुमारीज से प्राप्त आध्यात्मिक शिक्षा आपकी प्रेरणा है, जबकि विशेषज्ञता-हिन्दी टंकण करना है। आपका जीवन लक्ष्य-समाज में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की जागृति लाना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-‘हिन्दी एक अतुलनीय, सुमधुर, भावपूर्ण, आध्यात्मिक, सरल और सभ्य भाषा है।’

Leave a Reply