कुल पृष्ठ दर्शन : 155

You are currently viewing सपने

सपने

प्रेमशंकर ‘नूरपुरिया’
मोहाली(पंजाब)

****************************************************************************

प्रत्येक व्यक्ति के सपने,
होते हैं सबके अपने।
सपने जिनमें उड़ान होती है,
मनुष्य के लिए सबसे खूबसूरत होते हैं,
उसके सपने।
इन सपनों से ही मानव,
जीवनभर गतिशील रहता है।
गतिशील रहना ही,
मानव का कर्तव्य है।
सपनों के मार्ग पर कितने,
संघर्षों का सामना होता है।
संघर्षों से लड़ना,
मनुष्य की बुद्धिमानी है।
सपनों को पूरा करने के लिए ही,
मानव ने धरा से रवि तक की दूरी माप ली।
यह सपने पंख लगा देते हैं,
उड़ने के लिए।
प्रगति के क्षितिज में,
मानव उड़ रहा है।
इसमें सपनों का ही योगदान है,
वो सपने ही हैं जिन्होंने
आधुनिक युग को जन्म दिया।
आधुनिक युग का विशाल सागर,
सपनों की ही देन है!॥

परिचय-प्रेमशंकर का लेखन में साहित्यिक नाम ‘नूरपुरिया’ है। १५ जुलाई १९९९ को आंवला(बरेली उत्तर प्रदेश)में जन्में हैं। वर्तमान में पंजाब के मोहाली स्थित सेक्टर १२३ में रहते हैं,जबकि स्थाई बसेरा नूरपुर (आंवला) में है। आपकी शिक्षा-बीए (हिंदी साहित्य) है। कार्य क्षेत्र-मोहाली ही है। लेखन विधा-गीत,ग़ज़ल और कविता इत्यादि है। इनकी रचना स्थानीय पत्र-पत्रिकाओं में छपी हैं। ब्लॉग पर भी लिखने वाले नूरपुरिया की लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक कार्य एवं कल्याण है। आपकी नजर में पसंदीदा हिंदी लेखक-मुंशी प्रेमचंद,जयशंकर प्रसाद, अज्ञेय कमलेश्वर,जैनेन्द्र कुमार और मोहन राकेश हैं। प्रेरणापुंज-अध्यापक हैं। देश और हिंदी के प्रति विचार-
‘जैसे ईंट पत्थर लोहा से बनती मजबूत इमारत।
वैसे सभी धर्मों से मिलकर बनता मेरा भारत॥
समस्त संस्कृति संस्कार समाये जिसमें, वह हिन्दी भाषा है हमारी।
इसे और पल्लवित करें हम सब,यह कोशिश और आशा है हमारी॥’

Leave a Reply