कुल पृष्ठ दर्शन : 202

You are currently viewing मिलन पर्व है नवरात्रि

मिलन पर्व है नवरात्रि

डॉ.अशोक
पटना(बिहार)
***********************************

नवरात्रि विशेष….

नवरात्रि नौ शक्तियों का,
मिलन पर्व है
माँ की नौ शक्तियों का,
इस पावन पर्व पर
दिखता सौन्दर्य है।

नवरात्रि नववर्ष पर,
नवीं शक्ति की मातृशक्ति
सिद्धिदात्री की,
अतुलनीय शक्ति की
आराधना व पूजा,
की जाती है
अपूर्व शक्ति की प्रतीक,
बनकर सबके हृदय में
समा जाती है।

नवरात्रि घर घर में,
खुशहाली लाने वाला
स्वस्थ सुंदर आधार है,
नवरात्र में पूजा-श्रंगार का
अद्भुत प्रेरणादाई दिखता,
सुन्दर पावन लगता है
जैसे जीवन का सर्वोत्तम,
स्वच्छ निर्मल व पवित्र,
अपूर्व उपहार है।

नवरात्रि में माँ,
आशीर्वाद धात्री
बनकर आती हैं,
कमल के आसन पर
विराजमान दिखती,
दिव्यता का दर्शन
खूब दिल से कराती हैं।

कमल शंख गदा व सुदर्शन,
चक्र की सौगात रहतीं है
सदैव माँ के संग यहां,
पवित्र भाव में अतुलनीय
बनकर दैदीप्यमान,
दिखती हैं माँ हम सबको यहां।

सिद्धिदात्री में सरस्वती,
सम्पूर्ण रूप संजोई हुईं,
दिखती हैं माँ में यहां,
स्वेत वस्त्र से सुसज्जित
वस्त्रालंकार से सम्पूर्ण युक्त,
माता हम सबको सदैव
मधुर गान और मीठे स्वर से,
सम्मोहित करती रहती है यहां।

नौ शक्तियों का मिलन पर्व,
बनकर इठलाती फिरती है
नवरात्रि के पावन पर्व पर,
हरपल हरक्षण यहां
शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा,
कूष्मांडा स्कंदमाता कात्यायनी
कालरात्रि अधिष्ठात्री व,
सिद्धिदात्री कहलाती है माँ यहां।

भिन्न-भिन्न रूपों में श्रंगारित,
सर्वत्र विराजमान दिखती व
घर-घर में माँ की पूजा-अर्चना।
हृदय पुष्प से सदैव की,
जाती हैं सदैव ही यहां॥

परिचय-पटना(बिहार) में निवासरत डॉ.अशोक कुमार शर्मा कविता,लेख,लघुकथा व बाल कहानी लिखते हैं। आप डॉ.अशोक के नाम से रचना कर्म में सक्रिय हैं। शिक्षा एम.काम.,एम.ए.(राजनीति शास्त्र,अर्थशास्त्र, हिंदी,इतिहास,लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास) सहित एलएलबी,एलएलएम,सीएआईआईबी, एमबीए व पीएच-डी.(रांची) है। अपर आयुक्त (प्रशासन)पद से सेवानिवृत्त डॉ. शर्मा द्वारा लिखित अनेक लघुकथा और कविता संग्रह प्रकाशित हुए हैं,जिसमें-क्षितिज,गुलदस्ता, रजनीगंधा (लघुकथा संग्रह) आदि है। अमलतास,शेफालीका,गुलमोहर, चंद्रमलिका,नीलकमल एवं अपराजिता (लघुकथा संग्रह) आदि प्रकाशन में है। ऐसे ही ५ बाल कहानी (पक्षियों की एकता की शक्ति,चिंटू लोमड़ी की चालाकी एवं रियान कौवा की झूठी चाल आदि) प्रकाशित हो चुकी है। आपने सम्मान के रूप में अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच द्वारा काव्य क्षेत्र में तीसरा,लेखन क्षेत्र में प्रथम,पांचवां,आठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं।

Leave a Reply