कुल पृष्ठ दर्शन : 187

You are currently viewing वरिष्ठ लेखक गोपाल शर्मा को डॉ. शंकरलाल सारस्वत सम्मान

वरिष्ठ लेखक गोपाल शर्मा को डॉ. शंकरलाल सारस्वत सम्मान

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

वरिष्ठ पत्रकार और चर्चित लेखक गोपाल शर्मा को पहला डॉ. शंकरलाल सारस्वत सम्मान २७ नवम्बर को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे देंगे। इसी समारोह में युवा उद्यमियों को भी सम्मान दिया जाएगा।
वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत ने पिता के नाम पर प्रारंभ इस पहले पुरस्कार की घोषणा करते हुए फाउंडेशन की अध्यक्ष दुर्गेश्वरी सिंह सहित बताया कि, विख्यात कवि शेखर अस्तित्व विशेष रूप से काव्य पाठ करेंगे।
यह समारोह अंधेरी वेस्ट स्थित ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल हॉल (यारी रोड, वर्सोवा ) में शाम 6 बजे होगा। श्रीमती शालिनी ठाकरे विशेष अतिथि होंगी। वाग्धारा व दुलारी फाउंडेशन के इस आयोजन में फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला, निर्देशक करन राजदान व शिक्षाविद अजय कौल उपस्थित रहेंगे।

ज्ञात हो कि, श्री शर्मा के २ कथा संग्रह, १ उपन्यास के साथ ही कविता लेखन में भी हस्तक्षेप रहा है।