कुल पृष्ठ दर्शन : 370

You are currently viewing ‘विश्व हिंदी दिवस’ पर कराई कविता-आलेख स्पर्धा

‘विश्व हिंदी दिवस’ पर कराई कविता-आलेख स्पर्धा

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।

रामगोपाल सोहनीदेवी नागोरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कविता-आलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह द्वितीय व अंतिम चरण रविवार को रोटरी सदन मे सुविख्यात साहित्यकार अजयेन्द्रनाथ त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुआ।

आयोजन के निर्णायक मंडल में महानगर से ख्यातनाम श्रीमती स्नेहलता वैद, शशि लाहोटी, हिमाद्री मिश्र, देवी चितलांगिया, प्रतिभा सिंह, यमुना केसवानी विद्वत रहे। संयोजक अरुण प्रकाश मल्लावत ने बताया कि, भावी पीढ़ी के मन में हिंदी साहित्य के प्रति रुचि जगाने, प्रतिभा को सार्वजनिक करने व हिंदी भाषा के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने की कड़ी में इसमें कई विद्यालयों के लगभग ४० विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में पूनम सादानी, भागीरथ सारस्वत, अलका महेश्वरी, प्रवीण प्रिया लोहिया, विवेक लाहोटी आदि का योगदान रहा।