कुल पृष्ठ दर्शन : 193

You are currently viewing ‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ में डॉ. मनोहर भंडारी ‘हिंदी सेवी सम्मान’ से अलंकृत

‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ में डॉ. मनोहर भंडारी ‘हिंदी सेवी सम्मान’ से अलंकृत

नाडी (फिजी)।

मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा हिंदी में की जाए, इस दिशा में अब प्रायोगिक कार्य प्रारंभ हुआ है। पुस्तकें भी छपी हैं, किंतु प्रदेश के महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर) के प्राध्यापक डॉ. मनोहर भंडारी ने आज से ३१ वर्ष पूर्व एमबीबीएस करने के बाद अपना स्नातकोत्तर का शोध प्रबंध हिंदी में लिखा था। उनके इस अभिनव उपक्रम के लिए शुक्रवार को १२ वें ‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ में उन्हें ‘हिंदी सेवी सम्मान’ से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, फिजी के उप प्रधानमंत्री प्रो. बिमन प्रसाद, भारत के विदेश राज्य मंत्री इ. मुरलीधरन, भारत के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी उपस्थित रहे। साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे ने इस अभिनंदन के लिए डॉ. भंडारी को बधाई दी है।

Leave a Reply