कुल पृष्ठ दर्शन : 246

You are currently viewing ‘शब्दों को विश्राम कहाँ’ संग्रह विमोचित

‘शब्दों को विश्राम कहाँ’ संग्रह विमोचित

पंचकूला(हरियाणा)।

हरियाणा साहित्य अकादमी व उर्दू अकादमी पंचकूला के निदेशक-साहित्यकार डॉ. चंद्र त्रिखा ने वरिष्ठ कवयित्री व लघु कथाकार श्रीमती संतोष गर्ग की पुस्तक ‘शब्दों को विश्राम कहाँ’ लघु काव्य संग्रह का विमोचन साहित्य अकादमी (पंचकूला कार्यालय) में किया। इस संग्रह में कुल १०१ लघु कविताएँ हैं,जो शब्द,शक्ति,माँ व कोरोना आदि विषयों पर लिखी गई हैं।
इस मौके पर निदेशक डॉ. त्रिखा ने लेखिका को बधाई दी। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कैलाश आहलूवालिया,डॉ. बिजेंदर,डॉ.जितेंद्र और डॉ. नितिन की उपस्थिति में यह विमोचन हुआ। ज्ञात हो कि,अकादमी द्वारा पुरस्कृत रचनाकार श्रीमती गर्ग की अब तक १६ कृतियाँ कविता,डायरी,लघुकथा तथा आध्यात्मिक चिंतन आदि विभिन्न विधाओं पर आ चुकी हैं। हाल ही में इनकी ‘कोरोना काल कवियों के झरोखे से’ व ‘लघुता कुछ कहती है’ पुस्तक भी प्रकाशित हुई है।

Leave a Reply