कुल पृष्ठ दर्शन : 217

शरद पूर्णिमा मनाएंगे

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
***********************************************************************
`शरद पूर्णिमा` मनाएंगे,घर में खीर बनाएंगे,
अमृत बरसेगा खीर में,मिल-बांट कर खाएंगे।

चाँद की रौशनी से,सारा जग जगमगाएगा,
सोलह कला से पूर्ण हुआ,अमृत वह बरसाएगा।

जो-जो अमृत खाएगा,बीमारी छू न पाएगा,
शीत बरसेगी धरती पर,मोती-सा बन जायेगा।

जब बरसेगी ओस की बूंदें,ठंड की लहरें होगी,
धुंधला हो जाएगा आसमां,गीत कोई जोगी गाएगा।

ताजी-ताजी पवन चलेगी,वातावरण शुद्ध हो जाएगा,
स्वस्थ रहेंगे मनुष्य सारे,हर पल खुशी मनाएगाll

Leave a Reply